Search
Close this search box.

यूपी-बिहार में देर रात लगे भूकंप के तेज झटके, इस जगह पर था सेंटर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

यूपी-बिहार में भूकंप के झटके।

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
यूपी-बिहार में भूकंप के झटके।

देर रात यूपी और बिहार दोनों राज्यों के कई हिस्सों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। वहीं भूकंप की वजह से लोगों को घरों से बाहर निकलना पड़ा। हालांकि अभी तक इस भूकंप से किसी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार, सुबह 2.51 बजे काठमांडू से 65 किमी पूर्व में सिंधुपालचौक जिले में कोडारी राजमार्ग पर रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। देर रात एक के बाद एक दो झटके महसूस किए गए। एक भूकंप का केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू के पास रहा तो वहीं दूसरा बिहार बॉर्डर के पास। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता क्रमश: 6.1 और 5.5 मापी गई है। 

क्यों आते हैं भूकंप?

हाल के दिनों में देश-दुनिया के कई इलाकों में भूकंप की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं। हालांकि, कभी-कभी इनमें टकराव या घर्षण भी होता है। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती हैं। इसका सबसे ज्यादा नुकसान आम जनजीवन को उठाना पड़ता है। भूकंप से मकानें गिर जाती हैं, जिसमें दबकर हजारों लोगों की मौत हो जाती है।

भारत में क्या हैं भूकंप के जोन

भूगर्भ विशेषज्ञों के अनुसार, भारत के कुल भूभाग के लगभग 59 फीसदी हिस्से को भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है। वैज्ञानिकों ने भारत में भूकंप क्षेत्र को जोन-2, जोन-3, जोन-4 व जोन-5 यानी  4 भागों में विभाजित किया है। जोन-5 के इलाकों को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाता है, जबकि जोन-2 कम संवेदनशील माना जाता है। हमारे देश की राजधानी दिल्ली भूकंप के जोन-4 में आती है। यहां 7 से अधिक तीव्रता के भी भूकंप आ सकते हैं जिससे बड़ी तबाही हो सकती है।

यह भी पढ़ें- 

असम की धरती से कांग्रेस के नेताओं ने भरी हुंकार, कहा- ‘एकजुट होकर करेंगे BJP से मुकाबला’

भोपाल गैस त्रासदी: अब राख हो जाएगा यूनियन कार्बाइड कारखाने का कचरा, सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप से किया इनकार

Latest India News

Source link

Agm News 24
Author: Agm News 24

Leave a Comment

और पढ़ें

आ.विनोद अग्रवाल यांच्या प्रयत्नांतून टीबी हॉस्पिटल ग्राउंडवर १५ कोटींच्या निधीतून ५० बेडचे आयुष हॉस्पिटल उभारले जाणार“आरोग्य क्षेत्रातील हा विकास गोंदियाच्या प्रगतीसाठी मोलाचा दगड ठरेल” – आ.विनोद अग्रवाल

आ.विनोद अग्रवाल यांच्या प्रयत्नांतून टीबी हॉस्पिटल ग्राउंडवर १५ कोटींच्या निधीतून ५० बेडचे आयुष हॉस्पिटल उभारले जाणार“आरोग्य क्षेत्रातील हा विकास गोंदियाच्या प्रगतीसाठी मोलाचा दगड ठरेल” – आ.विनोद अग्रवाल