नवी दिल्ली(अनिल मुनिश्वर):—————-
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
साथियों
आज दिनांक 15 सप्टेंबर 2025 सोमवार कृषी भवन नवी दिल्ली मे
ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनमोहन कलन्त्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मानसिंह राजपूत ने नई दिल्ली में एडिशनल कमिश्नर श्री आनंद कुमार प्रभाकर (IFS) के साथ एक मुलाकात की जिसमें “साथी एप”में व्यापारियों को होने वाले समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया और आपत्ति दर्ज करवाई गई ।
श्री आनंद कुमार प्रभाकर ने ऑल इंडिया संगठन को आश्वासन दिया है कि साथी एप किसी भी डीलर पर जबरन नहीं थोपा जाएगा
उनकी भी निगाह में यह बात है कि बैच नंबर एवं लाट नंबर को चढ़ाना असंभव है और इसका कोई ना कोई हल निकाला जाएगा ।
इस बारे में ऑल इंडिया संगठन के पदाधिकारियों के साथ फिर से बैठक की जाएगी ।
इसके पूर्व महाराष्ट्र मे महाराष्ट्र संघटन के साथ अभी तक दो बार वार्ता हो चुकी है और इस वार्ता को महाराष्ट्र अध्यक्ष श्री विनोदजी तराळ तथा महासचिव विपिन कासलीवाल एवं उत्तर प्रदेश के संघटन के अध्यक्ष श्री अतुल त्रिपाठी लगातार प्रदेश के डीलेरो को आश्वस्त कर रहे है की आपको एप के परिचलन के लिए पूरी जानकारी दी जायेगी और उसके बाद इसे लागू किया जायेगा
महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश के व्यापारियों के नाराजगी को देखते हुए उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही नागपुर एवं लखनऊ में प्रदेश संगठन के व्यापारियों के साथ बैठक करके इसके बारे में गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श करने के बाद ही इसको लागू किया जाएगा ।
अतः समस्त व्यापारी साथियों को आश्वासन दिया जाता है कि केंद्र सरकार द्वारा भविष्य में लागू किए जाने वाले साथी ऐप को जबरन नहीं थोपा जाएगा यह आश्वासन हमें आज केंद्र सरकार की ओर से मिला है
इस कार्य के लिए महाराष्ट्र अध्यक्ष श्री विनोद जी तराळ महासचिव श्री विपिनजी कासलीवाल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय रघुवंशी लगातार राष्ट्रीय संघटन के संपर्क मे है और उन्होने इस सफल वार्ता के लिये संघटन को धन्यवाद दिया है।।
धन्यवाद
संजय कुमार रघुवंशी उज्जैन
राष्ट्रीय प्रवक्ता
एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन नई दिल्ली
