AGM NEWS24,गोंदिया |
गोंदिया जिले में बड़े पैमाने पर बेशकीमती लड़कियों की तस्करी की जाती है इसी के अंतर्गत गोंदिया वन विभाग द्वारा गोंदिया एमआईडीसी मुंडीपार स्थित रांदल वेयरहाउस में कार्रवाई करते हुए 140 घन फुट सागवान जो अवैध रूप से संग्रहण कर रखा गया था जिसके अंदाजन कीमत 4 लाख बताई गई जिसे जप्त कर मामला दर्ज किया।
गौरतलब है की गोंदिया जिला वन संपदा से संपन्न है जिसमें वन्यजीवों वह कीमती इमारती लड़कियों की तस्करी वह वन्य जीवो शिकार के मामले बड़े पैमाने पर सामने आते हैं। तस्करों द्वारा गोंदिया जिले के वनों का बड़े पैमाने पर दोहन किया गया जिसके चलते आज अनेक प्रजातियां लुप्त होने की स्थिति पर आ चुकी है।
उल्लेखनीय है कि गोंदिया जिले की इमारती लकड़ी सागवान की गुणवत्ता उच्च कोटि की होने के चलते इसकी मांग बड़े पैमाने पर होती है जिसके लिए इसकी तस्करी भी जोरों से की जाती है अब जिले के जंगलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के भी संरक्षित वनों से भी कीमती इमारती लकड़ी सागवान की तस्करी बड़े पैमाने पर कर गोंदिया जिले में लाई जा रही है।
इसी प्रकार की एक गुप्त जानकारी गोंदिया वन परीक्षेत्र अधिकारी दिलीप कौशिक को प्राप्त हुई कि गोंदिया के एमआईडीसी मुंडीपार स्थित रांदल वेयरहाउस में बड़े पैमाने पर मध्य प्रदेश के वनों से काटकर तस्करी कर कीमती लकड़ी सागवान का अवैध भंडारण किया गया है, जानकारी की पुष्टि होते ही प्रमोद पंचभाई के मार्गदर्शन में गोंदिया वन परीक्षेत्र अधिकारी दिलीप कौशिक द्व्रारा 10 दिसंबर की सुबह 7:00 बजे अपने दल बल के साथ छापामार कार्रवाई कर चार घन मीटर( 140 घन फुट) लकड़ी जिसकी अंदाजन कीमत4लाख बताई गई जिसे जप्त किया गया तथा वेयरहाउस के संचालक चिराग दिनेश भाई पटेल जांच के लिए वन विभाग बुलवाया गया इसके साथ ही उपरोक्त सागवान लकड़ी उमिया शा मिल के संचालक रमेश भाई पटेल की बताई गई है जिसकी भी जांच की जा रही है।
जांच में दोषी पाए जाने पर सभी दोषियों के खिलाफ वन विभाग के अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएंगी।
आरोपियों की संख्या में बढ़ोतरी
गोंदिया जिले में बड़े पैमाने पर जिले के संरक्षित वन क्षेत्र वह पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के जंगलों से सागवान की इमारतें लकड़ी सागवान की अवैध तस्करी की जा रही है इस मामले में गोंदिया के वन परी क्षेत्र अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मामले की गंभीरता से जांच किए जाने पर आरोपियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का संरक्षण
गोंदिया जिले से वनों से इमारती लकड़ियों व वन्य जीवों के शिकार व तस्करी के मामले में आरोपियों को वन विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा दिए जाने की जानकारी भी गुप्त सूत्रों से प्राप्त हुई है।
जिसके चलते तस्करों व शिकारी के हौसले बुलंद हो रहे हैं तथा आए दिन जिले में बड़े पैमाने पर इमारती लकड़ियों की तस्करी वह शिकार के मामले भी सामने आ रहे हैं।
6 माह पूर्व 9 लाख का अवैध लावारिस सागवान जप्त
गोंदिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत 6 माह पूर्व भी वन परिक्षेत्र अधिकारी दिलीप कौशिक द्वारा कार्रवाई कर 385 घन फुट (11 घन मीटर) अंदाजन कीमत 9 लाख रुपए का लावारिस रूप में पड़ा अवैध सागवान जप्त किया गया था। गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सागवान भी वर्तमान में जप्त किए गए तस्करों का होने की जानकारी सामने आ रही है।