गोंदिया, (अनिल गो. मुनिश्वर) – देवरी चिचगड रोड पर फुटाना फाटे के निकट 24 नवम्बर 24 ,रविवार शाम करीब ७ बजे तेज़ रफ़्तार कार (CG 08 AU 7419) ने विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल (MH 35 AQ 7860) को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी जिससे मोटरसाइकिल पुरी तरह से टूट-फूट गई वहीं मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद लोगों ने मोटरसाइकिल सवार को एंबुलेंस कि सहायता से देवरी स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गोंदिया रेफर किया गया लेकिन गंभीर चोटों के चलते उसकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई ।
मृत मोटरसाइकिल सवार ग्राम पदमपुर निवासी रुपचंद कारू कोरे (उम्र ५८) है जो आसपास के गांवों में सब्जी बेचने का कार्य करता और हर दिन कि तरह सब्जी बेचकर घर वापस आ रहा था जहां फुटाना फाटे के पास तेज़ गति कि कार से टकराने के बाद गंभीर चोटों कि वजह से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने कार कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे कि जांच चिचगड के थानेदार कड़ेल के मार्गदर्शन में जारी है।