Search
Close this search box.

सरंपच हर्ष मोदी के ग्राम सौंदड़ में महायुति राष्ट्रवादी कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार बड़ोले के समर्थन में भव्य जनसभा संपन्न.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सडक अर्जुनी (अनिल मुनिश्र्वर) – महाराष्ट्र प्रदेश में २० नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान को अब सिर्फ ५ दिन शेष रह गए हैं, एैसे में राज्य में चुनाव प्रचार अब चरम पर पहुंच गया है। इसी क्रम में गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र में सरपंच हर्ष मोदी के ग्राम सौंदड़ में राष्ट्रवादी कांग्रेस महायुति के उम्मीदवार पूर्व मंत्री राजकुमार बड़ोले की जीत की अपील करने के लिये भव्य जनसभा को मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संबोधित किया, और भारी मतों से महायुति के उम्मीदवार बडोले की जीत की अपील की।

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य में सरकार को लेकर बड़ी उथल पुथल मची हुई थी। लेकिन जब राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महायुति की डबल इंजन की सरकार बनी, तो राज्य में विकास की रफ्तार बढ़ गई। राज्य में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिये लाडली बहना योजना, एसटी बसों में आधे किराये पर महिलाओं को यात्रा करने की सुविधा, छात्राओं के लिये नि:शुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है, तो वहीं गोंदिया जिले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मेडिकल कॉलेज भी बनने जा रहा है, जिससे नागपुर और महानगरों की ओर गोंदिया जिले के नागरिकों को जाने की आवश्यकता नहीं होगी। पूर्व गृह मंत्री ने महायुति उम्मीदवार राजकुमार बड़ोले के नेतृत्व में लंदन में डा. बाबा साहेब आंबेडकर के निवास स्थान को खरीदने के महान कार्य के साथ ही लंदन में बाबा साहेब के नाम पर भारतीय छात्रों के पढ़ाई के लिये होस्टल के निर्माण एवं मुंबई में बाबा साहब के स्मारक के साथ ही एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्र छात्राओं के लिये क्रांतिकारी कदम उठाते हुए जो विदेशा में स्कॉलरशीप पर अध्यापन और नि:शुल्क प्रतियोगिता परीक्षाओं की कोचिंग शुरु करने के कार्य किये गए, उसकी भी प्रशंसा की, और आगे फिर उनके नेतृत्व में अर्जुनी मोरगांव के विकास को आगे बढ़ाने का दावा भी किया।
बोले पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन.

ग्राम सौंदड़ में पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने कहा कि राजकुमार बडोले जिले के एैसे शांत, धीर गंभीर और कार्य पर ध्यान केन्द्रित करके कार्य करने वाले कुशल नेता हैं, जिनको अवसर देने से आगामी कार्यकाल में सांसद प्रफुल पटेल के नेतृत्व में तीव्र विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। श्री जैन ने कहा कि अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन उद्योग के रुप में विकसित किया जायेगा, और आने वाले दिनों में कान्हा नेशनल पार्क, पेंच और ताडोबा से भी अधिक पर्यटकों के लिये आकर्षण का केन्द्र अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र होगा। पूर्व विधायक श्री जैन ने भारी मतों से राजकुमार बड़ोले के घड़ी चुनाव चिन्ह की बटन दबाकर जीत की अपील की।
इन्होंने भी किया संबोधित.

ग्राम सौंदड़ में पूर्व सांसद सुनिल मेंढे संहित स्थानीय नेताओं ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा के प्रवासी कार्यकर्ता हुकुमचंद गुप्ता, विधानसभा विस्तारक सूर्यकांत झा, ग्राम सदस्या निशाताई तोड़ासे, पंचायत समिति सदस्या वर्षा ताई शहारे, भाजपा व्यापारी आघाड़ी के जिला महामंत्री संदीप मोदी, भाजपा तालुका अध्यक्ष लक्ष्मीकांत जी धानगाए, भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता गौरेश जी बावनकर, तालुका अध्यक्ष अविनाश काशीवार, भाजपा महिला मोर्चा तालुका अध्यक्ष रंजू ताई भोई, भाजपा महिला मोर्चा सचिव सौ अंजली मुनीश्वर,युवा मोर्चा के शुभम जनवंधु, राष्ट्रवादी अजीत पवार गुट के रमेश जी चूरहे, प्रभुदयाल जी लोहिया, जगदीश जी लोहिया, भाजपा की रूपाली ताई टेंभुरने, ओंकार टेंभुरने, टेकराम परशुरामकर, चरणदास शहारे, सदाशिव विठ्ठले, पुरुषोत्तम नींबेकर हितेश डोंगरे, सुरेश जी परशुरामकर, कुंदाताई साखरे उपसरपंच सौंदड, निखिल मेश्राम, गणेश कापगते, उमराव कापगते बोपाबोड़ी, और महायुती के घटक दलों के असंख्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित हुए। सभी वक्ताओं ने जनता से अपील की कि 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में ‘घड्याळ’ चिन्ह के सामने बटन दबाकर राजकुमार बडोले को विजयी बनाएं और एक सशक्त नेतृत्व को चुनकर क्षेत्र के विकास के पथ पर कदम बढ़ाएं। यह चुनाव केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास और उज्जवल भविष्य का है।

 

AGM News24
Author: AGM News24

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool