Search
Close this search box.

Video: फ्लाइट रद्द हुई तो एयरपोर्ट के अंदर ही धरने पर बैठे यात्री, वीडियो बना रहे व्यक्ति से अधिकारी ने की बदतमीजी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

protest- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
एयरपोर्ट पर यात्रियों का धरना

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को यात्रियों ने फ्लाइट रद्द होने के विरोध में जमकर बवाल काटा। 50 से अधिक यात्रियों ने एयरपोर्ट के अंदर विरोध प्रदर्शन किया। भुवनेश्वर से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट के बार-बार रद्द होने से परेशान हवाई यात्रियों ने सात नवंबर (गुरुवार) को भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर विरोध प्रदर्शन किया।

बताया जा रहा है कि हैदराबाद जाने वाली एक फ्लाइट बुधवार को रद्द कर दी गई थी और फ्लाइट का समय गुरुवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर पुनर्निर्धारित किया गया था पर गुरुवार को भी जब फ्लाइट कैंसिल हुई तो एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने एयरपोर्ट के अंदर ही धरना देना शुरू कर दिया।

धरने का वीडियो वायरल

अब तक फ्लाइट संचालन अधिकारियों की ओर से इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। गुरुवार को फिर उड़ान रद्द होने से यात्रियों में काफी असंतोष है। यात्रियों के धरने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह एयरलाइन अधिकारियों को कोहिनूर (सबसे बेहतर हीरा) कहते दिखाई दे रहे हैं। एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने इस पर आपत्ति जाहिर की तो यात्रियों ने कहा कि टिकट के अनुसार उन्हें जहां होना चाहिए था, अगर वहीं उन्हें पहुंचा दिया जाता है तो सारा मामला अपने आप ही खत्म हो जाएगा।

वीडियो बना रहे व्यक्ति से बदसलूकी

यात्री धरने पर बैठे तो कुछ लोग इसका वीडियो भी बनाने लगे। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति पहले यात्रियों के पास पहुंचा फिर सुरक्षाकर्मी और काउंटर पर बैठे कर्मचारियों की तरफ भी गया। इस दौरान काउंटर के बाहर खड़े एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि आपके कितने फॉलोअर्स हैं। वीडियो बनाने वाले ने जवाब दिया कि 2000 फॉलोअर्स हैं तो अधिकारी ने कहा कि फॉलोर्स बढ़ाने के लिए यह वीडियो बना रहे हैं। इस पर वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपकी हकीकत दिखाने के लिए बना रहे हैं। 

(ओड़िशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

Latest India News

Source link

7knetwork
Author: 7knetwork

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool