Search
Close this search box.

2 महिला कांस्टेबल गोवा के सेंट्रल जेल की पहली मंजिल से कूदीं, क्या है पूरा मामला?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

पणजी: गोवा में अपने पुरुष सहकर्मी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार की गईं दो महिला पुलिस कांस्टेबल ने गुरुवार को उत्तरी गोवा के कोलवले स्थित केंद्रीय जेल की पहली मंजिल से छलांग लगा ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जेल के अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल प्रीति चव्हाण (23) और तनिष्का चव्हाण (21) को मामूली चोटें आईं हैं और उन्हें मापुसा शहर में उत्तर गोवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जुआरी ब्रिज से कूदकर प्रथमेश गावड़े ने किया था सुसाइड

क्राइम ब्रांच ने कांस्टेबल प्रथमेश गावड़े की आत्महत्या के बाद चार नवंबर को दोनों को गिरफ्तार किया था। गावड़े ने 25 अक्टूबर को जुआरी ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो संदेश में गावड़े ने दो महिला कांस्टेबल और एक अन्य व्यक्ति पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया था। गावड़े ने कहा कि वह गंभीर मानसिक तनाव के कारण यह कदम उठा रहा है।

युवक और युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी  

वहीं, एक अन्य मामले में यूपी के बुलंदशहर स्थित स्याना क्षेत्र में एक ही गांव के रहने वाले युवक और युवती ने एक दिन के अंतराल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्याना क्षेत्र के सहानपुर गांव में रहने वाले मुस्लिम समुदाय की 18 साल की एक युवती ने पिछली तीन नवंबर की रात करीब साढ़े 11 बजे पंखे की कुंडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि इसी गांव के रहने वाले दूसरे समुदाय के 22 वर्षीय एक युवक ने चार नवंबर को दोपहर करीब एक बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

स्याना थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि पूर्व में युवती के परिजनों ने युवक पर युवती को बहला फुसलाकर साथ ले जाने का आरोप लगाया था। इस मामले में युवक को गिरफ्तार भी किया गया था। उन्होंने बताया कि दोनों के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

बार बार धमकाती थी पत्नी, ‘तुम्हें छोड़ किसी और के साथ भाग जाऊंगी’, पति ने काट डाला

पड़ोसी महिला के शव को सूटकेस में भरकर रेलवे स्टेशन पर फेंकने गए थे बाप-बेटी, पुलिस ने दबोचा

Latest India News

Source link

7knetwork
Author: 7knetwork

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool