Aap Ki Adalat: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने पिछले कुछ सालों में भारतीय जनता पार्टी के नेता के रूप में एक नई पहचान बनाई है। 2022 में हुए उपचुनावों में आजमगढ़ की लोकसभा सीट जीतकर उन्होंने अपनी सियासी क्षमता का सबूत दे दिया था हालांकि 2024 का चुनाव वह जीत नहीं पाए थे। निरहुआ की गिनती आज भोजपुरी के सबसे बड़े स्टार्स में तो होती ही है, वह पूर्वांचल की राजनीति में एक मंझे हुए नेता के रूप में भी अपनी पहचान बनाते जा रहे हैं। अपने बेबाक अंदाज के चलते सुर्खियों में रहने वाले निरहुआ आज रात 10 बजे ‘आप की अदालत’ के कटघरे में होंगे और इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब देते नजर आएंगे।
आजमगढ़ की जीत ने सबको चौंका दिया था
बता दें कि 2022 में हुए लोकसभा उपचुनाव में निरहुआ ने सपा का गढ़ मानी जाने वाली आजमगढ़ सीट पर सपा नेता धर्मेंद्र यादव को हराकर सबको चौंका दिया था। ‘आप की अदालत’ के कटघरे में बैठे दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ से जब कहा गया कि वह इतने दिलफेंक हैं कि गांव में लड़की के लिए गाना गाते थे, घर की दीवारों पर करिश्मा के पोस्टर लगाते थे, और जब आप फिल्म इंडस्ट्री में पहुंचे तो भी आपकी रेप्युटेशन यही बनी रही, तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘मुझे लगता है कि वह जवानी, जवानी नहीं जिसकी कोई कहानी नहीं। इसलिए हम तो कोई मौका छोड़ते नहीं।’ निरहुआ से शो में भोजपुरी स्टार आम्रपाली से जुड़ा सवाल भी पूछा गया।
‘आप की अदालत’ के नाम दर्ज हैं कई बड़े कीर्तिमान
बता दें कि ‘आप की अदालत‘ में लगभग 200 जानी-मानी हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो ‘आप की अदालत’ के वीडियो 175 करोड़ से भी ज्यादा बार देखे जा चुके हैं, जो कि अपने आप में एक कीर्तिमान है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस शो के 1100 से ज्यादा एपिसोड टीवी पर आ चुके हैं और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में शामिल है। ‘आप की अदालत’ एकमात्र ऐसा मंच रहा है जहां पर बॉलिवुड के 3 सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।