कल यानी शुक्रवार को CJI डी.वाई. चंद्रचूड़ का आखिरी कार्य दिवस रहा। इसके संबंध में उनके लिए एक विदाई समारोह आयोजित किया गया जो सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा किया गया था। इस समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना जो देश के अगले चीफ जस्टिस बनेंगे, उन्होंने CJI चंद्रचूड़ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके (डी.वाई. चंद्रचूड़) हटने से उच्चतम न्यायालय में एक खालीपन आ जाएगा जिसे हम सोमवार से महसूस करेंगे। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या है।
जस्टिस संजीव खन्ना ने क्या कहा?
देश के होने वाले अगले चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने मौजूदा CJI डी.वाई.चंद्रचूड़ के आखिरी वर्किंग डे के दिन आयोजित विदाई समारोह में भाषण देते हुए उनके उल्लेखनीय योगदान की सराहना की। जस्टिस खन्ना ने कहा,’उन्होंने यानी CJI चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट को बेहतर बनाने के मिशन पर काम किया। इनके पद से हट जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में एक खालीपन आ जाएगा।’
सोमवार से बदलाव को गहराई से महसूस करेंगे- जस्टिस खन्ना
विदाई समारोह में भाषण देते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘जब न्याय के जंगल में एक विशाल पेड़ पीछे हटता है तो पक्षी अपने गीत बंद कर देते हैं। हवा अलग तरह से चलने लगती है और बाकी पेड़ खाली जगह को भरने के लिए अपनी जगह बदलते हैं। मगर जंगल फिर से कभी वैसा नहीं हो पाता।’ उन्होंने आगे कहा, सोमवार से हम इस बदलाव को गहराई से महसूस करेंगे। इस न्यायालय के स्तंभों में एक खालीपन गूंजेगा। इतना ही नहीं बार और बेंच के सदस्यों के दिलों में एक शांत ईको होगा।
उन्होंने आगे भाषण देते हुए कहा, ‘संवैधानिक पीठ के 38 फैसले, जिनमें से 2 आज सुनाए गए हैं, ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जो कभी नहीं टूटेगा।
(इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें-
UN में भारत का जलवा, पाकिस्तान के मुंह पर बोला- ‘जम्मू कश्मीर हमारा अभिन्न अंग था, है और रहेगा’